वाराणसी(ईन्यूज एमपी)- वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित कीर्ति चौक पर भारत विकास परिषद 'शिवा' की ओर से स्थापित काशी की बेटी व झांसी की रानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण आज सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुरेश गुप्ता ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी के भदैनी में हुआ था। उनका पूरा बचपन काशी की गलियों में बीता और वह अब इतिहास का एक अहम हिस्सा हैं।युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करने के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है। कार्यक्रम संयोजक श्रीनारायण खेमका के मुताबिक प्रतिमा कांस्य फाइबर की बनी है, जो 14 फीट के बेस पर 16 फीट ऊंची है। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पूर्व विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी ब्रह्मानंद पेशवानी सहित परिषद के क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।