enewsmp.com
Home देश-दुनिया शराब के नशे में पुलिस वाहन के चालक ने मचाया उत्पात, तीन घर हुएं क्षतिग्रस्त....

शराब के नशे में पुलिस वाहन के चालक ने मचाया उत्पात, तीन घर हुएं क्षतिग्रस्त....

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- राजधानी रायपुर के तरुण नगर में शराब के नशे में धुत पुलिस वाहन चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी को चलाते हुए तीन कच्चे मकानों को तोड़ दिया. ये घटना बीती रात की है. इस हादसे में एक युवक को चोटें आई हैं. वाहन चालक बस्ती में तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर मकानों में जा घुसी. चालक तरुण नगर का ही रहनेवाला बताया जा रहा है. जो पुलिस पायलेटिंग वाहन को चलाता है.

घटना रात 12 बजे के आसपास तरुण नगर की है. पुलिस वाहन में सवार चालक शराब के नशे में मोहल्ले में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था तभी अनियंत्रित होकर मोहल्ले के तीन घरों में गाड़ी जा घुसी. जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है.

क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों के कहना है कि वाहन चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था तभी वह गाड़ी संभाल नही पाई और वह गाड़ी उनके घरों में घुस गई. रात के वक्त ये हादसा हुआ और सब घरों में सो रहे थे. बड़ी घटना हो सकती थी. वाहन चालक से हमने हर्जाना मांगा है अगर हर्जाना नहीं देता तो पुलिस में शिकायत करेंगे.

Share:

Leave a Comment