enewsmp.com
Home देश-दुनिया सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई.......

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई.......

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- आज पूरे देश में छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ पूजा मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व माना जाता है. है. आज के दिन छठ में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. साथ ही व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. छठ पर्व के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

सीएम ने ट्वीट के जरिए कहा कि लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई।छठी मैया एवं भगवान भास्कर का आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे।

बता दें छठ पूजा करने या उपवास रखने के सबके अपने-अपने कारण होते हैं लेकिन मुख्य रूप से छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिये की जाती है. सूर्य देव की कृपा से सेहत अच्छी रहती है. सूर्य देव की कृपा से घर में धन धान्य के भंडार भरे रहते हैं. छठ माई संतान प्रदान करती हैं. सूर्य सी श्रेष्ठ संतान के लिये भी यह उपवास रखा जाता है. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये भी इस व्रत को रखा जाता है.

Share:

Leave a Comment