enewsmp.com
Home देश-दुनिया सरदार वल्लभ भाई पटेल कि 144वीं जयंती आज,पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि....

सरदार वल्लभ भाई पटेल कि 144वीं जयंती आज,पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि....

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी।उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ भी दिलाई। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पटेल कोश्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहलेमोदी ने बुधवार को गांधीनगर पहुंचकर मां से मुलाकात की थी। मोदी सरकार ने पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की घोषणा की थी।

शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने कहा, ‘‘देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में भारत को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिलेगी, लेकिन हिंदुस्तान बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद एक रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया।’’

Share:

Leave a Comment