रायगढ(ईन्यूज एमपी)-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कई इलाकों में लोग हाथियों से परेशान हैं। मंगलवार को यहां हाथियों के झुंड की वजह से एक किसान की जान चली गई। धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत बोरो रेंज में हाथियों के झुंड ने खेत की रखवाली कर रहे किसान को रौंद दिया। घटना सोमवार की रात में हुई। जब सुबह पर परिजन खेत पहुंचे तो उन्हें मिट्टी से सना शव मिला। तत्काल उन्होंने इस घटना की सूचना वन कर्मियों को दी। थोड़ी देर बाद फॉरेस्ट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बर्बाद होती फसल को देख किसान खुद को रोक न सका विभाग ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की। अफसरों ने बताया कि बोरो रेंज के खम्हार दक्षिण गांव करीब 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। मृतक की पहचान खम्हार निवासी बरत राम राठिया उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल विभाग जनहानि का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कर रही है। साथ ही वनकर्मी प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। बोरो और कापू क्षेत्र में अलग-अलग झुंड में 20 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं। क्षेत्र में धान की फसल पकने को है । ऐसे में खुश्बू से प्रभावित होकर हाथियों का झुंड खेतों में उतर जाता है। ग्रामीण हाथियों से अपनी फसल बचाने के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खेत में मचान बनाकर रह रहा था। जब हाथी फसल को रौंदने लगे तो किसान से रहा नहीं गया वह नीचे उतरकर हाथियों को खदेड़ने लगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई। गांव में ज्यादातर परिवार हाथियों के चलते जागकर रात बिता रहे हैं।