enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी ने मनाई जवानों संघ दीपावली....

पीएम मोदी ने मनाई जवानों संघ दीपावली....

श्रीनगर(ईन्यूज एमपी)- जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजौरी पहुंचे। मोदी इससे पहलेपाकिस्तान से लगीपंजाब बॉर्डर, सियाचिन ग्लेशियर और उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं।

उन्होंने इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “यह परंपरा है कि दिवाली का त्योहार अपने परिवारवालों के साथ मनाया जाता है। मैंने यह निर्णय लिया कि मैं यह त्योहार अपने परिवार के साथ मनाऊंगा। इसलिए मैं आपलोगों के साथ मनाने आया, आप मेरा परिवार हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश से कई बाॅर्डर लगे हैं, लेकिन जिस क्षेत्र में आप हैं वह अलग है। युद्ध हो या घुसपैठ हो, इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यह जगह हमेशा उन परेशानियों से निकल आती है। यह ऐसा क्षेत्र है, जिसने कभी हार नहीं देखी। यह क्षेत्र अजेय है।” मोदी ने कहा, “समय बदल चुका है। हमारी सेनाओं को आधुनिक होना चाहिए।‌ हमारे हथियारों और गोला बारुद आधुनिक होने चाहिए। हमारी ट्रेनिंग वैश्विक स्तर की होनी चाहिए। हमारे सैनिकों के चेहरे पर परेशानी की लकीर तक नहीं होनी चाहिए।”

इससे पहले, मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे सैनिकों के साहसकी कहानियां व्यापक रूप से साझा की जातीहैं, लेकिन क्या आप प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे सशस्त्र बलों केसाहस के बारे में भी जानते हैं? उनके द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई कई लोगों की जान बचाती है और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट होने से बचाती है। मैंने सैनिकों के साथ बातचीत की और भारत की जनता की तरफ से अविस्मणीय सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है। हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए बड़े कदम उठा रही है।”

Share:

Leave a Comment