दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- पब्लिक सेक्टर के बैंकों के विलय और दूसरे मुद्दों को लेकर देशभर के सरकारी बैंकों की कर्मचारी यूनियनों ने आज देशव्यापी हड़ताल रखने का एलान किया है. माना जा रहा है कि इस वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. SBI समेत ज्यादातर सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही इस बारे में बता दिया है. हड़ताल का आह्वान आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया है. SBI समेत ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है. यूनियनों का कहना है कि वे 22 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 23 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर जाएंगे. भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उस पर इस हड़ताल का असर बहुत कम होगा क्योंकि उसके ज्यादातर कर्मचारी हड़ताल करने वाले यूनियनों के सदस्य नहीं हैं. वैसे राहत की बात ये है कि निजी बैंक इस दौरान खुले रहेंगे.