enewsmp.com
Home देश-दुनिया स्टेयरिंग फेल होने से गंड्ढे में लटकी स्कूल बस, बाल-बाल बचे दो दर्जन छात्रों....

स्टेयरिंग फेल होने से गंड्ढे में लटकी स्कूल बस, बाल-बाल बचे दो दर्जन छात्रों....

जयपुर/कोटपूतली(ईन्यूज एमपी)- जयपुर के कोटपूतली में सोमवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स घायल हो गए। हादसा बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाला। जानकारी के मुताबिक, बेरी शुक्लावास गांव में दा विंग्स स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।


बस में 20 से 25 बच्चे सवार थे। रास्ते में बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने हड़बड़ाहट में ब्रेक लगा दिए। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर गड्ढ़े में लटक गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को आए तथा बच्चों को बस से निकाला। हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई। बच्चोंं को दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया।

Share:

Leave a Comment