enewsmp.com
Home देश-दुनिया यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों में मोबाइल हुआ ‘बैन’, छात्र व अध्यापक नही ले जा सकेगे .....

यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों में मोबाइल हुआ ‘बैन’, छात्र व अध्यापक नही ले जा सकेगे .....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में छात्रों के मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक ने बकायदा आदेश जारी कर कहा है कि कैंपस में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. निदेशालय की तरफ से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में मोबाइल के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध संबंधी आदेश की कापी भेज दी गई है.

नए आदेश के मुताबिक कॉलेज और महाविद्यालयों के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित होगा. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये नियम सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए नहीं है बल्कि टीचर्स पर भी यह नियम लागू होगा.

Share:

Leave a Comment