कोरबा(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में तीन नई तहसीलों के गठन की घोषणा की है। इनमें दर्री, हरदी बाजार और पसान शामिल हैं। इसके साथ ही पाली-कटघोरा रोड के खस्ता हालत को सुधारने के लिए 30 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही बरबसपुर, गोपालपुर, सर्वमंगला रोड को फोरलेन बनाए जाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर यहां कोरबा पहुंचे। यहां उन्होंने लाईफ लाईन एक्सप्रेस का फीटा काटकर शुभारंभ किया। बतादे कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दोपहर 12.50 बजे कोरबा पहुंचना था। उनका हेलीकाप्टर डेढ़ घंटा विलंब से करीब 2.30 बजे पहुंचा। फीता काटकर लाईफ लाईन एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के बाद दोपहर 2.55 बजे घंटाघार के पास सभा स्थल पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने जिले को तीन नई तहसील बनाए जाने की सौगात दी। साथ ही खस्ताहाल रोड मरम्मत कराने के लिए करीब 30 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री डा प्रेमसाय सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महापौर रेणु अग्रवाल, विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर, भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण मंचस्थ थे।