enewsmp.com
Home देश-दुनिया रामलीला में चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज.....

रामलीला में चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज.....

लखनऊ(ईन्यूज एमपी)-कैंट उपचुनाव के कांग्रेसी प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह (डीपी) को बीजी रेलवे कॉलोनी की रामलीला में पहुंचकर प्रचार करना भारी पड़ गया। मंच से चुनाव प्रचार करने के मामले में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस मंगलवार को आलमबाग थाने में दर्ज कराया गया।
उधर, व्यय प्रेक्षक के समक्ष चुनाव प्रचार के खर्च का ब्योरा प्रस्तुत न करने व व्यय रजिस्टर में अधूरा विवरण पाए जाने पर भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा सहित सभी 13 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है।

उपचुनाव के चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के बाद भी रावण दहन के दौरान रामलीला मंचन में पहुंचे कांग्रेसी प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने प्रचार से जुड़ी गतिविधियां कीं। इसे आपत्तिजनक मानते हुए मौके पर मौजूद आलमबाग कोतवाली के उपनिरीक्षक की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला
निगरानी कमेटी के प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी पश्चिम संतोष वैश्य ने इसे उपचुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन पर दर्ज होने वाला पहला मुकदमा बताया। उन्होंने बताया कि अब तक कैंट विस क्षेत्र में आचार संहिता के तहत पब्लिक प्रापर्टी का दुरुपयोग रोकने को वॉल राइटिंग के 10, पोस्टर-बैनर लगाने के 1405 मामलों में नोटिस भेजा गया है।

उधर, बुधवार को व्यय प्रेक्षक आईपी खंडेल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के कोषागार में सभी 13 प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का सत्यापन हुआ। इस दौरान प्रत्याशी अभिकर्ताओं की ओर से प्रस्तुत व्यय रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने पर सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर खर्च विवरण अपडेट कराने को कहा गया है।

Share:

Leave a Comment