enewsmp.com
Home देश-दुनिया बेमेतरा लूट: खेत में मिले सिर्फ 28 लाख, 56 लाख रुपयों का नहीं चला पता....

बेमेतरा लूट: खेत में मिले सिर्फ 28 लाख, 56 लाख रुपयों का नहीं चला पता....

बेमेतरा(ईन्यूज़ एमपी)- छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लूट की घटना के दूसरे दिन रविवार को 28 लाख नगद, छह राउंड की गोली समेत 12 बोर बंदूक बरामद की गई है। साथ ही आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को दोपहर में एक कैश वाहन से दिनदहाड़े एक करोड़ 64 लाख रुपये की लूट की घटना को हरियाणा के लुटेरों ने अंजाम दिया था। वारदात के कुछ घंटे में ही करीब 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए थे। चार आरोपित भी पकड़े गए थे। रविवार को 28 लाख रुपये ढूंढने के बाद अब 56 लाख रुपये बरामदगी बाकी है।एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को बाघुल के खेतों पर एक बैग में 28 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं आरोपितों के चप्पल, जूते और 12 बोर की बंदूक और छह जिंदा कारतूस भी मिले हैं। साथ ही पुलिस को कई सामान भी मिले हैं।

शनिवार को एक करोड़ 64 लाख की लूट के मामले में रविवार को आरोपितों की शिनाख्त हो गई। इनमें कैश वैन लूटने में हरियाणवी लोगों के नाम सामने आए हैं। बेमेतरा क्षेत्र के लोगों के लिए यह खबर कोई चौंकाने वाली नहीं है क्योंकि यहां पिछले कुछ सालों से हरियाणा के किसानों की सक्रियता बढ़ी है। ये शहर के बाहर शांत इलाके में खेतिहर जमीन खरीदते हैं और उसे फार्म हाउस के रूप में विकसित करते हैं। यहां से कई अपराध भी पनपते हैं। पुलिस में इस तरह के कई मामले दर्ज हैं और ज्यादातर मामलों में पुलिस को आरोपित का सुराग नहीं मिला है।

Share:

Leave a Comment