आगरा( ईन्यूज एमपी)-आगरा पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने शनिवार को 3800 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक वरुण सक्सेना और उसके मुख्य सहयोगी अमित सक्सेना को गिरफ्तार किया है। वरुण गाजियाबाद में रहता है। अमित सहयोगी है, वो नोएडा का है। दोनों मूल रूप से बिजनौर के हैं। यह गिरोह लिंक पर क्लिक करके रोजाना हजारों रुपये कमाने का लालच देता था। बदले में निश्चित रकम खाते में जमा कराई जाती थी। कई लोग इनके जाल में फंस चुके हैं। गिरोह के अन्य सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वर्ष 2017 में सिकंदरा निवासी यशपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया कि पेवे आईटी सॉल्युशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमन शर्मा और वरुण गुप्ता ने सोशल साइट्स पर लाइक और क्लिक कराने के नाम पर हजारों लोगों को ठगा है। 2016 में रजिस्टर्ड हुई थी कंपनी ठगी करने वाली कंपनी 2016 में रजिस्टर्ड हुई थी, जिसका पता पैसिफिक बिजनेन पार्क कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद था। इस मामले में आगरा पुलिस वर्ष 2018 में कार्पोरेशन बैंक नाभा पंजाब के मैनेजर रोहित, ई-मित्र गुरजंट निवासी पंजाब और कंपनी का सीए राहुल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि धोखाधड़ी और ठगी से अर्जित की गई रकम से दोनों ने अचल संपत्ति खरीद ली है। पुलिस का कहना है कि इनकी संपत्ति को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया जाएगा। अन्य शहरों में इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।