मुंबई(ईन्यूज एमपी)- जन्माष्टमी पर मुंबई में एक बड़ हादसा हो गया है। शहर के भिवंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर जाने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 5 अन्य घायल है। हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। खबर है कि इमारत खाली थी लेकिन इसमें कुछ लोग जबरन घुस गए थे और इस वजह से हादसे के शिकार हो गए। भिवंडी निजामपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर अशोक रणखंभे के अनुसार, हमे कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि इमारत का पिलर कमजोर हो रहा है। इसके बाद टीम ने आकर जांच की तो इसकी पुष्टि हुई। इमारत कभी भी गिर सकती थी इसलिए इसे खाली करवा लिया गया था लेकिन कुछ लोग जबरन इसमें घस गए थे। उन्होंने आगे कहा कि तभी इमारत गिर गई और सभी इसकी चपेट में आ गए। यह 8 साल पुरानी इमारत थी और इसका निर्माण अवैध था। मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल इमारत के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 5 अन्य घायल हो गए हैं।