enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अफसर ने कार सेे युवक को कुचला, भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, लेकिन मामला अज्ञात पर दर्ज

अफसर ने कार सेे युवक को कुचला, भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, लेकिन मामला अज्ञात पर दर्ज

शिवपुरी (ईन्यूज एमपी)-गुना में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी जिला संयाेजक बीके माथुर की तेज रफ्तार कार ने कोलारस के देहरदा गांव के पास फोरलेन पर राजाराम रघुवंशी (40) को टक्कर मार दी। इससे माैके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने कार चला रहे माथुर को पकड़कर पहले मारपीट की फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद भी कोलारस टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने उऩ्हें बचाने के लिए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया इसकी भनक लगते ही परिजनाें ने थाने के सामने शव काे रखकर धरना शुरू कर दिया।

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी उऩके साथ बैठ गए। इसकी खबर लगते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार काे तत्काल निलंबित कर दिया। मृतक के परिजन आैर काेलारस विधायक मामले की ज्यूडिशियल जांच की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच कराने काे कहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि माथुर गाड़ी चलाते समय माेबाइल फाेन पर बात भी करते आ रहे थे। गाड़ी में उऩके अलावा कोई नहीं था। गाड़ी चलाते वक्त जिला संयोजक मोबाइल पर बात कर रहे थे।

Share:

Leave a Comment