भोपाल(ई न्यूज एमपी)- 9 अगस्त को सम्पूण: विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस आदिवासियों को उनके अधिकारों और देश के विकास में उनके योगदान का स्मरण कराता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशनल में और आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश भर में आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जहां अलग अलग स्थानों पर मंत्री विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होगे| प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होगे | वंही सीधी जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल आज दोपहर 12 बजे स्थानीय मानस भवन में, 1ः30 बजे ग्राम पंचायत छबारी में तथा 4 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम प्रांगण कुसमी में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।