enewsmp.com
Home देश-दुनिया ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ रेलवे कर्मचारी,बरामद हुए कई सबूत.....

ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ रेलवे कर्मचारी,बरामद हुए कई सबूत.....

अमृतसर(ईन्यूज एमपी)-भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है| एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पंजाब के अमृतसर से एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है, आरोप है कि ये कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था| और भारत से जुड़ी सूचनाएं पड़ोसी मुल्क को मुहैया करा रहा था| लेकिन इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

आरोपी का नाम रमकेश मीणा है, जो अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात था. रमकेश भारतीय रेलवे में चौथी श्रेणी का कर्मचारी था पंजाब पुलिस के SSP विक्रमजीत सिंह दुग्गल ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बताया कि रमकेश के पास से पुलिस ने BSF अधिकारियों की कुछ तस्वीरें मिली हैं.

पुलिस ने रमकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच जारी है. बताया जा रहा है कि रमकेश राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है|

इतना ही नहीं समझौता एक्सप्रेस से जुड़ी भी कुछ जानकारियां मिली हैं| पूछताछ में पता लगा है कि रमकेश अटारी रेलवे स्टेशन की वीडियो बना रहा था, इतना ही नहीं समझौता एक्सप्रेस से जुड़ी जानकारियां भी जुटा रहा था| इतना ही नहीं उसने BSF की कुछ पोस्ट की भी जानकारी जुटाई हैं|

पुलिस सूत्रों की मानें तो रमकेश ने कुछ फोटो और वीडियो पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर्स को भेजे हैं| इस मामले में पुलिस को काफी इनपुट मिला था, जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है| अभी भी साइबर एक्सपर्ट इस मामले में छानबीन करने में जुटे हैं, उसके मोबाइल फोन से डाटा निकाला जा रहा है.

Share:

Leave a Comment