दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-महाराष्ट्र के कसारा और इगतपुरी घाट सेक्शन के बीच गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के दो कोट पटरी से उतर गए. इस घटना गुरुवार तड़के करीब 3:50 बजे की है. हालांकि इस हादसे में सभी बाल-बाल बच गए और कोई हताहत नहीं हुआ है. एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरने के बाद कसारा और इगतपुरी घाट सेक्शन पर रेल सेवा भी बाधित हो गई. वहीं, मिडिल लाइन को सामान्य ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जुलाई महीने की शुरुआत में पश्चिमी घाट में जामब्रंग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं थीं. जिससे मुंबई-पुणे और अन्य लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई थीं. हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. पटरी से बोगियों को हटाने का काम जारी होने के कारण मध्य रेलवे (सीआर) ने इस मार्ग पर आने वाली ट्रेनों को या रद्द कर दिया था और कुछ गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया था.