enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण.....

जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण.....

विदिशा(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 166 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपरोक्त अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि आवेदनों पर की गई कार्यवाही से आवेदनकर्ता भी अवगत हों के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दरम्यिन जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों का निराकृत करने की कार्यवाही की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन शासकीय आवास दिलाए जाने, वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करने, आर्थिक सहायता दिलाने, स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित कराने, राहत राशि दिलाने एवं बिजली बिल कम कराने के प्राप्त हुए थे। उपरोक्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करने की प्रक्रिया से आवेदकों को अवगत कराया गया।
ग्राम चाठौली के आवेदक श्री सरदार सिंह ने बताया कि मकान में आग लगने से घरेलू सामान जल गया है। राहत राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कार्यवाही करने हेतु गुलाबगंज तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। बरईपुरा में निवासरत श्री दुर्गेश सोनी ने अपने पुत्र चेतन सोनी का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उपरोक्त आवेदन पर डीपीसी को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया। क्रमांक 91

Share:

Leave a Comment