सतना(ईन्यूज एमपी)-- ऊंचेहरा-सतना रेलखंड पर उचेहरा थाना अंतर्गत पिपरी कलां एवं नौगवां में 2 अज्ञात युवकों के शव रेल की पटरियों के पास मिले । जिनकी शिनाख्त अभी तक नही हो सकी है । घटना की जानकारी उचेहरा पुलिस को दी गई ।