enewsmp.com
Home देश-दुनिया RBI जारी करेगा 50 रुपए का नया नोट.....

RBI जारी करेगा 50 रुपए का नया नोट.....

दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला वाले 50 रुपए का नया बैंक नोट जारी करने जा रहा है। एक बयान में यह जानकारी देते हुए आरबीआई ने कहा कि नए नोट पर गवर्नन शक्तिकांत दास के हस्‍ताक्षर होंगे। इस नए नोट का डिजाइन नई महात्‍मा गांधी श्रृंखला में पूर्व में जारी किए गए नोट की तरह ही होगा।

केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि पहले से जारी सभी 50 रुपए के नोट चलन में बने रहेंगे। इनका पूर्व की तरह लेन-देन होता रहेगा। लिहाजा, नए नोटों के आने से पुराने नोटों पर कोई असर नहीं होगा। गौरतलब है कि 200 और 2000 रुपए मूल्य के नए नोटों को जारी करने के साथ-साथ केंद्रीय बैंक पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है।

इससे पहले भारत में हुई नोटबंदी के करीब दो साल बाद 18 अगस्त 2018 को रिजर्व बैंक ने नीले रंग के नए 50 रुपये के नोट जारी किए थे। आरबीआई ने नवंबर 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए मूल्य के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया था, जो कि उस वक्त बाजार में प्रचलित कुल मुद्रा का 86 फीसद हिस्सा थे।

बताते चलें कि शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं। वह 1980 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और फाइनेंस कमीशन के सदस्य भी रह चुके हैं। दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद उन्हें रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था।

Share:

Leave a Comment