enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लापरवाही का खामियाजा 6 शिक्षको को कलेक्टर ने किया निलम्बित....

लापरवाही का खामियाजा 6 शिक्षको को कलेक्टर ने किया निलम्बित....

अनूपपुर (ईन्यूज एमपी ) चुनाव कार्य में लापरवाही वर्ते जाने के आरोप में कलेक्टर ने आधा दर्जन शिक्षकों को निलम्बित कर दिया है । दायित्वों के भलीभाँति निष्पादन एवं निर्वाचन को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझें। प्रशिक्षण के दौरान सजग रहने एवं पूरे मनोयोग से दायित्वों को समझने के निर्देश कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए हैं। प्रशिक्षण में समय से पहुँचने एवं पूरी समयावधि में रहने तथा ज़िम्मेदारियों को प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक रूप से समझने के प्रति कलेक्टर ने अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रशिक्षण में लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण में विलम्ब से आए एवं प्रशिक्षण उपरांत परीक्षण में कम अंक पाने वाले मतदान कार्मिको को एससीएन भी दिया गया था।

उक्त अनुक्रम में प्रशिक्षण में रुचि न लेकर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नरबदिया मरावी माध्यमिक शिक्षक मिडिल स्कूल लालपुर, मिलन सिंह धुर्वे सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल लखारी, धनेश्वरी परस्ते सहायक शिक्षक शाउमा वि जैतहरी, मुन्नी देवी पनिका सहायक शिक्षक शा प्राथमिक विद्यालय जमुनादादर, अलखेसिया खलको वरिष्ठ अध्यापक शा कन्या उ मा विद्यालय चोलना एवं मुनिराज द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक शा उ मा वि राजेंद्रग्राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बित अवधि में उक्त सभी का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन कर रहे सभी शासकीय सेवकों को चेताया है कि प्रशिक्षण समेत निर्वाचन दायित्वो के निर्वहन में पूरी तरह सजग रहें। किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

Share:

Leave a Comment