नोयडा (ईन्यूज एमपी)-राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-2 इलाका उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब चेकिंग के दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम का सामना एक 50 हजार के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ समीर से हुआ. पहले उसे रुकने का इशारा दिया गया तो बदमाश शहजाद पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया जिसमें क्रॉस फायरिंग हुई और शहजाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. बाद में पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से एक पिस्टल, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस सहित एक दिल्ली आनंद विहार से लूटी हुई शिफ्ट कार बरामद की है. जांच में सामने आया है कि दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद में इसपर लूट के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और शाहजाद नोएडा थाना 24 से लूट के मामले में वांछित चल रहा था. शहजाद उर्फ समीर शातिर किस्म का लुटेरा है. मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे चेकिंग के दौरान थाना फेस-2 पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने शाहजाद को रोकने का इशारा किया. उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया. आपको बता दें कि शाहजाद गन पॉइंट पर कैश और वाहनों को लूटा करता था. इसने 2017 में नोएडा के थाना 24 में एक पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही नोएडा में लगभग इसपर डेढ़ दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं और पूरे एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो इसपर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में लगभग दो दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं. मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस सहित एक दिल्ली आनंद विहार से लूटी हुई शिफ्ट कार बरामद की है.