enewsmp.com
Home देश-दुनिया बड़ा रेल हादसा 6 लोगों की मौत , सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे .....

बड़ा रेल हादसा 6 लोगों की मौत , सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे .....

पटना(ईन्यूज एमपी)- हाजीपुर में रविवार तड़के 3.58 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। 12487 जोगबानी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। वैशाली डीएम राजीव रोशन के मुताबिक, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि कटिहार के पास ट्रेन की कपलिंग टूट गई थी। इसके बावजूद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। महनार से 3.52 बजे ट्रेन निकली थी और करीब 6 मिनट बाद ही सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के पास हादसा हो गया। पटरी से उतरे कोचों में एस-8, एस-9, एस-10, एक जनरल कोच और एक एसी (बी3) भी शामिल हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।

अफसर-डॉक्टर मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर - सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 06279232222 जारी किए हैं। रेलवे की अतिरिक्त महानिदेशक (पीआर) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा- "हम अभी बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। डॉक्टर्स की टीम के साथ रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन साइट पर है। एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।" वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment