दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- अंतरिम बजट से कई तरह की राहत की उम्मीद कर रही आम जनता को पेट्रोलियम कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। इन कंपनियों ने गुरुवार मध्यरात्रि से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 1.46 रुपये, जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के बयान के मुताबिक कटौती के बाद 14.2 किलोग्राम एलपीजी के साथ सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.53 रुपये का, जबकि इतनी ही गैस के साथ गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 659 रुपये का मिलेगा। गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर में पहली जनवरी को 120.50 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 133 रुपये की बड़ी कटौती की जा चुकी है। इसी तरह सब्सिडी वाला सिलेंडर भी पहली जनवरी को 5.91 रुपये, जबकि पिछले वर्ष पहली दिसंबर को 6.52 रुपये सस्ता किया जा चुका है। गौरतलब है कि ग्राहक को सिलेंडर गैर-सब्सिडी वाले दाम में ही खरीदना होता है और सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहक के बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाती है। सरकार प्रत्येक ग्राहक को वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए सब्सिडी देती है।