गुना (ईन्यूज़ एमपी)- आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से जुड़े एक मामले में आरोपी को जैसे ही जज ने 5 साल की सजा सुनाई तो वह कठघरे से निकालकर भाग निकला। वह गांव पहुंच पता, इससे पहले पुलिस उसके घर पर पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। आरोन थाना क्षेत्र के गांव चीतका निवासी एक महिला की 3 साल पहले तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उसके रिश्तेदार रंगलाल बंजारा, बाबूलाल बंजारा, नन्नूलाल बंजारा सहित 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। यह मामला गुना में अपर सत्र न्यायालय में चल रहा था। इसी मामले में 13 नवंबर को जज ने फैसला सुनाया। इस दौरान यह सभी आरोपी मौजूद थे। कठघरे में खड़े थे। जैसे ही इन्हें 5-5 साल की सजा सुनाई तो एक आरोपी रंगलाल ने दौड़ लगा दी। कोई कुछ समझ पता, इससे पहले वह वह कोर्ट परिसर से भाग निकला। वहां मौजूद पुलिस उसे इधर-उधर तलाशती रही, लेकिन नहीं मिला। इस मामले में कैंट पुलिस ने आरोपी पर कोर्ट से भागने पर प्रकरण दर्ज किया।