enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उड़ गये एसपी और टीआई के होश, जब बदमाश ने सबके सामने गड्डी से 17 नोट कर दिए गायब

उड़ गये एसपी और टीआई के होश, जब बदमाश ने सबके सामने गड्डी से 17 नोट कर दिए गायब

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- रातीबड़ थाने में शातिर बदमाश से पूछताछ कर रहे एसपी और टीआई उस वक्त हैरान रह गए, जब उसने अपनी हाथ की सफाई दिखा दी। पुलिस अफसरों के सामने ही उसने दस-दस रुपए के नोट की गड्डी में से 17 नोट पार कर दिए। गड्डी में 17 नोट कम थे, जो बदमाश की जेब में मिले। लूट के मामलों में पूछताछ के दौरान बदमाश ने खुद कहा था कि सर, मैं हाथ की सफाई भी जानता हूं। पुलिस ने डेमो करने के लिए उसके हाथ में नोट की गड्डी दी तो उसके कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया।

रातीबड़ पुलिस ने ईरानी गैंग के 26 वर्षीय बदमाश मोहम्मद सिकंदर जाफरी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। वह अपने पांच साथियों के साथ रातीबड़ क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में था। पूछताछ में पिपरिया के इस गैंग ने राजधानी के पांच थाना क्षेत्रों में चेन लूट की आठ वारदात कबूल कीं।
रविवार रात थाने में सभी से पूछताछ जारी थी। एसपी साउथ राहुल लोढा और अन्य पुलिस अफसर भी बैठे थे। इस दौरान सिकंदर ने कहा कि सर, मुझे हाथ की सफाई भी आती है। और सवाल किए तो बताया कि बैंकों में जाकर बड़े नोट के खुल्ले मांगने के बहाने वह अक्सर वारदात में कामयाब भी हो जाता है। सामने वाले को तब पता चलता है, जब वह नोट की गड्डी को दोबारा गिनता है। तब तक तो मैं बैंक से निकलकर बहुत दूर जा चुका होता हूं।

एसपी ने बताया कि इतना सुनने के बाद सिकंदर को लाइव डेमो दिखाने के लिए कहा गया। दस-दस रुपए के नोट की गड्डी दी गई। दो सिपाहियों को बगैर बताए कमरे में बुलाया गया, ताकि सिकंदर की जालसाजी पर अलग से नजर रखी जा सके। करीब दो मिनट तक उसने नोट गिने और वापस कर दिए। सिपाही ने उन नोटों को गिना तो इसमें 17 नोट कम थे। पलक झपकते ही बदमाश ने जेब से वही 17 नोट निकालकर दे दिए। फिलहाल पुलिस उससे ये पता लगा रही है कि उसने कब और कहां इस तरह की वारदातें की हैं।



Share:

Leave a Comment