enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP: चुनावों में काले धन पर नजर रखेगी आयकर टीम......आयकर विभाग ने सभी जिलों में गठित की अधिकारियों की टीम

MP: चुनावों में काले धन पर नजर रखेगी आयकर टीम......आयकर विभाग ने सभी जिलों में गठित की अधिकारियों की टीम

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आयकर विभाग ने सभी जिलों में अपने अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। ये अधिकारी गोपनीय सूचनाओं के आधार पर भी कालेधन पर नजर रखेंगे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समन्वय भी करेंगे। 10 लाख रुपए से अधिक नकद व एक किलोग्राम से अधिक सोना पकड़े जाने पर उसकी जांच आयकर विभाग करेगा।

आयकर विभाग ने एडीशनल कमिश्नर मुनीश कुमार को बतौर नोडल ऑफिसर तैनात किया है। उनके साथ 9 सब नोडल ऑफिसर भी नियुक्त हुए हैं। ये सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहेंगे। इसके अलावा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर के विमानतल पर विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

चुनाव की अधिसूचना के बाद विभाग में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा विभाग की ओर से शीघ्र ही एक ऐसा फोन नंबर दिया जाएगा जिस पर कोई भी व्यक्ति विभाग को गोपनीय तौर पर पुख्ता सूचना दे सकता है। आयकर विभाग के प्रधान निदेशक पतंजलि झा ने बताया कि प्रदेश के सभी 51 जिलों में आयकर अधिकारियों की टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

ये लोग चुनाव प्रचार के दौरान कालेधन की आवाजाही पर नजर रखेंगे। पुलिस जांच के दौरान यदि कहीं बड़ी रकम, सोना अथवा बेशकीमती ज्वेलरी सामान आदि पकड़ में आता है तो जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आयकर विभाग को सूचना आएगी। इसके तुरंत बाद अधिकारियों की टीम उस रकम व सामान को अपने कब्जे में लेकर छानबीन व कार्रवाई शुरू करेंगे।

Share:

Leave a Comment