enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नजर रखे अफीम तस्करों का पैसा चुनाव में इस्तेमान न हो.... चुनाव आयोग

नजर रखे अफीम तस्करों का पैसा चुनाव में इस्तेमान न हो.... चुनाव आयोग

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश दौरे के तीसरे दिन बुधवार को अफीम उत्पादक क्षेत्रों वाले मंदसौर-नीमच जिलों के कलेक्टरों को नसीहत दी। उनसे पूछा गया कि अफीम की आड़ में अवैध पैसे के लेनदेन पर किस तरह से नजर रखी जाएगी। जब जिलों के अफसर इसका जवाब नहीं दे पाए तो उन्होंने कहा कि ऐसे लेनदेन पर नजर रखने के लिए योजना बनाकर काम करें।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत सहित चुनाव आयोग की टीम ने बुधवार को राजधानी में इंदौर-उज्जैन और सागर संभाग के संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में सख्त लहजे में यह बात कही।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में बताया गया कि अफीम उत्पादक क्षेत्रों वाले मंदसौर-नीमच जिलों में चुनाव के समय कालेधन का इस्तेमाल किया जाता है। अफीम की तस्करी करने वाले लोग काफी पैसा लेकर जाते हैं। इसकी आड़ में चुनाव में पैसे का उपयोग किया जाता है। आयोग ने कहा कि ऐसे पैसे के लेनदेन पर नजर रखी जाए। इसमें बैंक, आयकर विभाग आदि के साथ समन्वय बनाकर काम करें।

सूत्र बताते हैं कि आयोग ने कहा कि इंदौर जिले में प्रत्याशी ज्यादा खर्च करते हैं। इसलिए चुनाव के समय प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए सही ढंग से योजना बनाएं। आयोग ने इंदौर को आधार बनाकर पेड न्यूज के बारे में सभी कलेक्टरों को विशेष नजर रखने की हिदायत दी। इंदौर-उज्जैन और सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों से वारंट तामील की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने को कहा गया।



Share:

Leave a Comment