ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)-जीआरएमसी (गजराराजा मेडिकल कॉलेज) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक महिला ने युवक से 86 हजार रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं महिला ने खुद को जीआरएमसी में कर्मचारी बताया है। घटना 1 नवंबर 2017 से अप्रैल 2018 की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कम्पू थानाक्षेत्र निवासी 33 वर्षीय लेखराज पुत्र पातीराम अहिरवार बेरोजगार है। उसे पास ही रहने वाली परवीन बेगम ने बताया कि वह जीआर मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी है और उसकी वहां अधिकारियों से अच्छी बनती है। वह लेखराज को नौकरी पर लगवा देगी, लेकिन इसके लिए उसने 1 लाख रुपए की मांग रखी। एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए लेखराज ने उसे 1 नवंबर 2017 को दे दिए। इसके बाद एक महीना निकल गया पर कुछ नहीं हुआ।
वह परवीन के पास पहुंचा तो उसने कहा कि उसका प्रस्ताव समिति के पास अटका है। परवीन ने 16 हजार रुपए और मांगे। वह भी लेखराज ने दे दिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। जब युवक फिर परवीन के पास पहुंचा तो उसने पूरा काम अन्तिम मोड़ पर होने की बात कहते हुए 20 हजार रुपए और देने के लिए कहा। कुल 86 हजार रुपए पहुंच गए। पर लेखराज की न तो नौकरी लगी न ही उसका कोई इंटरव्यू हुआ। उसे समझ में आ गया कि परवीन उसे ठग रही है। उसने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन महिला ने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।