enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अगले महीने से 62000 शिक्षकों की भर्ती, 18000 पद अतिथि शिक्षकों के लिए : विजय शाह

अगले महीने से 62000 शिक्षकों की भर्ती, 18000 पद अतिथि शिक्षकों के लिए : विजय शाह

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने गुना में कहा है की सरकार अगले महीने से 62000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार संगीत और खेल शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी। साथ ही 18000 पद ऐसे अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, जो 200 दिन या 3 साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अतिथि शिक्षकों के लिए पदों के आरक्षण की वजह से एससी, एसटी और आेबीसी के लिए आरक्षित पदों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अतिथि शिक्षकों को सामान्य श्रेणी के लिए बचे पदों में ही आरक्षण मिलेगा।शाह ने कहा कि नए शिक्षकों की नियुक्ति चुनाव बाद ही हो पाएगी।

Share:

Leave a Comment