जबलपुर (ईन्यूज एमपी)- आबकारी विभाग ने जबलपुर में अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। विभाग की कार्रवाई में लाखों रूपए मूल्य की अवैध शराब जप्त हुयी है। जानकारी के अनुसार खबर मिली थी कि मुन्नालाल जायसवाल नाम का व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। जिसके बाद आबकारी दस्ते ने छापा मारा तो आरोपी के घर से बड़ी संख्या में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ। आरोपी अवैध शराब के इस कारोबार को अपने घर से चला रहा था। दस्ते ने आरोपी के घमापुरा स्थित घर से नामी ब्रांड की कई महंगी बोतलों को जप्त किया है।