अनूपपुर(ईन्यूज एमपी)-नगर निरीक्षक बिजुरी अरुण पांडे द्वारा अवैध गतिविधि में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई है उसी कड़ी में कल दिनांक 20/7 /18 को कोरजा कालरी से Maruti वैन क्रमांक CG 16 जेड डी 0578 में कालरी से अवैध रूप से कीमती सामान चोरी कर ले जाने का प्रयास करते हुए मौके पर आरोपी शिवा सिंह पिता बिहारी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी rupaula थाना गोहपारू को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से करीबन 10000 रुपए का कीमत का सामान तथा ₹100000 कीमत की Maruti वैन जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा काफी लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नकीब पिता मोहम्मद नसीम निवासी बिजुरी को आज दिनांक को बिजली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है वारंटी के विरुद्ध वर्ष 2012 से प्रकरण चल रहा था जिसमें वारंटी न्यायालय में उपस्थित ना होकर फरार हो गया था तथा वारंटी के फरार होने से न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था उक्त दोनों कार्यवाही के अलावा बिजली पुलिस द्वारा कल दिनांक 20/7 /18 को भैयाटोला टोल प्लाजा में वाहन चेकिंग कर 21 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई 8 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर ₹53000 मौके पर वसूल किया गया कुल 21 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 56750 रुपए वसूल किए गए हैं ज्ञात हो कि विगत दिवस भी बिजुरी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई थी