सतना(ईन्यूज एमपी)-प्रदेश मे इन दिनो चल रही,शिवराज की जन आशिर्वाद यात्रा 18 जुलाई को विन्धय मे प्रवेश कर रही है, जिसे देखते हुये सुरंक्षा के कडे इन्तजाम किये जा रहे है।
चुनावी वर्ष मे प्रदेश के मुख्यमंत्री की जन आशिर्वाद यात्रा चल रही है ,जिसे भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा झडी.दिखाई गई थी,गौरतलब है कि यह यात्रा पूरे.प्रदेश भर मे चलेगी और इसी तारतंम्य मे यह यात्रा 18 जुलाई को विन्धय मे प्रवेश करेगी जहां सतना समेत कई अन्य जिलो मे दो दिन तक भ्रमण करेगी,जिसे मंद्देनजर रखते हुये सुरंक्षा के कडे इंतजाम किये जा रहे है,यहां तक कि सीधी जिले के साथ-साथ अन्य जिलो से भी पुलिस अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है।