enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन हजार से ज्यादा मजदूर प्रधानमंत्री से लगाएंगे मुआवजे की गुहार......

तीन हजार से ज्यादा मजदूर प्रधानमंत्री से लगाएंगे मुआवजे की गुहार......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-हुकमचंद मिल के 3 हजार से ज्यादा मजूदर प्रधानमंत्री की इंदौर यात्रा के दौरान उनसे मुआवजे की गुहार लगाएंगे। मजदूरों ने मिल परिसर में इस संबंध में बैठक कर रणनीति भी तय कर ली है। अब मजदूर यूनियन के पदाधिकारी प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेंगे।

करीब 26 साल पहले मिल बंद होने के बाद से इसके मजदूर ग्रेच्युटी और अन्य भुगतान के लिए भटक रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद मजूदरों के लिए 50 करोड़ की राशि तो जारी हुई थी, लेकिन बाकी रकम अब भी अटकी हुई है। मजदूर नेता हरनामसिंह धारीवाल ने बताया मजदूरों ने बैठक कर तय किया है कि वे प्रधानमंत्री के इंदौर प्रवास के दौरान अपनी समस्या रखकर गुहार लगाएंगे कि मजदूरों को मिल की जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। वे तो सिर्फ यही चाहते हैं कि उन्हें ग्रेच्युटी और अन्य भुगतान तुरंत किए जाएं।

अब तक नहीं मिला खरीदार

कोर्ट द्वारा शासन का दावा खारिज करने के बाद गेंद फिलहाल डेप्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) के पाले में है। डीआरटी अब तक 7 बार जमीन की नीलामी के लिए निविदाएं बुला चुका है, लेकिन कोई खरीदार सामने नहीं आया। ऐसी स्थिति में मिल की जमीन कब बिकेगी, कोई नहीं कह सकता।

Share:

Leave a Comment