ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में दो चरणों में हुई कर्मचारियों की हड़ताल का असर परीक्षाओं पर पड़ने लगा हैं, जो परीक्षाएं 30 मार्च से लेकर 15 मई तक हो जानी थी, वह अब 12 अप्रेल से शुरू होगी। खास बात यह है कि स्नातक की वार्षिक पद्धति से पद्धति से होने वाली परीक्षाएं पहली बार में ही प्रभावित हो गई हैं। जीवाजी विश्वविद्यालय को कुल 461 परीक्षाएं करानी थी। लेकिन अभी तक 448 परीक्षा ही संपन्न हो सकी हैं। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में अपनी मांगों के समर्थन में जनवरी में 15 दिन और मार्च में 1 महीने हड़ताल की जिसके कारण विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर प्रभावित हुआ हैं। खास बात यह है कि अब छात्रों को एक ओर परीक्षा की तैयारी करना हैं, वहीं वे अपने नामांकन और फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। रिजल्ट घोषित करने में कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ रही हैं। जल्दबाजी में जो रोल लिस्ट तैयार हो रही है, उसमें नामों में और कालेजों के नाम में फर्क आ रहे हैं। इसीलिए जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र परीक्षा से 2 दिन पहले भी चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं। दूसरी तरफ अतिथि विद्वानों की हड़ताल के चलते भी सरकारी कॉलेजों में कई परीक्षाओं का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ हैं। लेकिन विश्वविद्यालय को उम्मीद है देर-सवेर सब ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन छात्र विश्वविद्यालय के दावे से इत्तेफाक नहीं रखते।