enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चार पहिया वाहनों के लिए 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स....

चार पहिया वाहनों के लिए 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- बायपास और मांगलिया टोल प्लाजा की टोल टैक्स दरें बढ़ाने का प्रस्ताव नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंजूर कर लिया है। बायपास प्लाजा पर चार पहिया वाहनों का टोल टैक्स पांच रुपए बढ़ाया गया है। 1 अप्रैल से वहां एक दिशा के लिए 45 के बजाय 50 रुपए टैक्स देना होगा। हालांकि मांगलिया टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहनों की श्रेणी के लिए कोई इजाफा नहीं किया गया। वहां से गुजरने पर 15 रुपए ही लगेंगे।

इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के टीम लीडर अजय पांडे ने बताया नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से नई टोल दरें मंजूर होकर आ गई हैं। बायपास स्थित टोल प्लाजा (ए) पर वाहनों की सभी पांचों श्रेणियों का टोल टैक्स बढ़ाया गया है, जबकि मांगलिया टोल प्लाजा (बी) पर चार श्रेणियों का टोल टैक्स बढ़ाया गया है। टोल प्लाजा 'ए' से 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले स्थानीय व्यक्तियों के व्यक्तिगत (व्यावसायिक नहीं) वाहनों के लिए 255 रुपए की दर पर मासिक पास जारी किए जाएंगे। अभी यह दर 235 रुपए है जो 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी।

Share:

Leave a Comment