सांची(ईन्यूज एमपी)- सांची विकासखंड के दीवानगंज प्राथमिक कृषक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित दीवानगंज मैं किसानों की फसल की 20 मार्च को तुलाई होना था किसानों के पास 20 मार्च का मैसेज भी संस्था द्वारा भेज दिया गया मगर 22 तारीख तक भी तुलाई चालू नहीं हुई संस्था की तरफ से अभी तक कोई तुलाई की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खुले आसमान में किसानों का गेहूं पड़ा हुआ है जिसको खेत पर रात दिन रखवाली कर रहे हैं और मौसम की वजह से भी किसानों की चिंता की लकीरें देखी जा सकती है क्योंकि साल भर की मेहनत खुले आसमान में पड़ी मौसम कभी भी करवट ले ली तो साल भर की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी।
हम आपको बता दें कि प्राथमिक कृषक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित दीवानगंज हमेशा से ही तुलाई के मामले में विवादों में रहा है देखने वाली बात यह होगी कि आखिर किसानों को परेशानी से निजात कब तक मिल पाती है।
वही मामले में सोसाइटी प्रबंधक�देवेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक� हमारे पास तुलाई के आदेश नहीं आए थे एक-दो दिन में� तुलाई चालू हो जाएगी।�मगर सवाल उठता है कि अगर आदेश नहीं थे और कोई प्रशासन की व्यवस्था नहीं थी तो किसानों को मैसेज 20 मार्च� तुलाई के लिए क्यों भेजा गए ऐसे में किसान की फसल� बाहर पड़ी हुई है कुछ लोगों की ट्रैक्टर ट्राली तैयार है मगर जब सोसाइटी में तूलाई के लिए पहुंचे तो पता चल रहा है कि अभी तुलाई चालू ही नहीं हुई।जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कई योजनाएं चलाते रहते हैं वही अधिकारी और कर्मचारी कहीं ना कहीं उन योजनाओं में पलीता लगाते नजर आ रहे हैं