सुल्तानपुर(ईन्यूज एमपी)- हाट बाजार कर अपने घर जा रहे व्यक्तियों से भरा मेजिक वाहन समीपस्थ गोभी झोरा पुलिया के पास पलट गया ।जिसमें 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि 6 लोगो को गंभीर हालत मे जिला चिकित्सकसालय भेजा गया था वहां पर इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत की जानकारी है। हालाँकि जांच अधिकारी एएसआई अशोक तिवारी का कहना कि 2 लोगों की मौत की सूचना मिली है लेकिन अभी पुष्टी करना संभव नहीं है।क्योंकि हमें अभी मीडिया से ही जानकारी मिल रही है।