enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अतिथि विद्वानों की तबियत हुई खराब,डाक्टरों ने दी एडमिट करने की सलाह....

अतिथि विद्वानों की तबियत हुई खराब,डाक्टरों ने दी एडमिट करने की सलाह....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- अपनी मांगो को लेकर 8 मार्च से आमरण अनशन पर बैठी महिला अतिथि विद्वानों की हालत बेहद नाजुक हो गई। परीक्षण करने आए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की बात कही,लेकिन महिला अतिथि विद्वान अस्पताल में भर्ती होने तैयार ही नहीं हुईं।

वीरांगना समाधि स्थल के सामने मैदान पर 8 मार्च से नियमितीकरण व पीएससी परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी महिला अतिथि विद्वान डॉ.रानी मुगल, डॉ.ज्योति शिखा अग्रवाल,डॉ.ममता प्रजापति की हालत आठवें दिन बेहद गंभीर हो चुली है। इनके साथ जेएएच आईसीयू से वापस आने के बाद फिर से अनशन पर बैठी पार्वती व्याघ्र का डॉक्टरों ने गुरुवार देर शाम परीक्षण किया। चिकित्सकों ने सभी को चेताया कि वह अब अस्तपाल में भर्ती हो जाएं। साथ पुरुष अतिथि विद्वानों ने भी महिला अतिथि विद्वानों से अस्पताल में भर्ती हो जाने के लिए कहा। लेकिन कोई भी महिला अतिथि विद्वान इस बात के लिए तैयार नहीं हुई। उनका कहना था कि वह अब अपनी मांगों के माने जाने तक नहीं हटेंगे। डॉक्टरों ने इन सभी को बता दिया है कि उन्हें वह हर हाल में शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचकर अतिथि विद्वानों का हाल जाना,उनकी मांगों को समर्थन दिया।

Share:

Leave a Comment