enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एकाउण्टेंट की होगी संविदा समाप्त, गैर हाजिर शिक्षकों की रूकेंगीं वेतन वृद्धि....

एकाउण्टेंट की होगी संविदा समाप्त, गैर हाजिर शिक्षकों की रूकेंगीं वेतन वृद्धि....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने में रोड़ा बन रहे खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बरई के एकाउण्टेंट शुशांत पाल की संविदा समाप्त करने के लिये कलेक्टर राहुल जैन ने सीएमएचओ को दिए हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि एकाउण्टेंट की लापरवाही की वजह से इस योजना का लाभ समय से नहीं मिल पाता। जैन ने 24 घंटे के भीतर जननी सुरक्षा योजना के शेष भुगतान अर्थदण्ड सहित भुगतान करने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय जरदानपुर में शिक्षकों के नियमित रूप से न आने की शिकायत सही पाए जाने पर यहाँ पदस्थ सहायक अध्यापक मनोज कुमार अर्गल व कुबेर सिंह खैर की दो-दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय विद्यालयों का ठीक ढंग से पर्यवेक्षण न करने की वजह से यहाँ के जन शिक्षक प्रदीप शर्मा की भी दो वेतन वृद्धियाँ रोकने की हिदायत जिला परियोजना समन्वयक को दी। कलेक्टर ने सुरहेला के आंगनबाड़ी केन्द्र व सरकारी स्कूल का भी निरीक्षण किया। साथ ही मध्यान्ह भोजन की रसोई का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम गणेश जायसवाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दुबे व सीएमएचओ डॉ. एस एस जादौन, डीपीसी दीक्षित एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

Share:

Leave a Comment