सन्दीप अग्रवाल(ईन्यूज एमपी)हरदा-टिमरनी- नगर के वार्ड नबंर 15 के आंगनबाड़ी केन्द्र ने मंगलवार 20 फरवरी को वार्ड नबंर 14 के दोनों आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ संयुक्त रूप से मिलकर सुपोषण अभियान के अंतर्गत मंगल दिवस का आयोजन किया गया। जहां सुपर वाईजर श्रीमति सीमा यादव द्वारा माताओं को समय पर लगने वाले टीकाकरण व उचित पौष्टिक आहार की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बच्चों को खेल खिलाए गए। बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बाक्स व वाद्य यंत्र खंजरी प्रदान की गई। इस दौरान पार्षद श्रीमति रूखमणी बाघमारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी परदेशी, गायत्री घुरे, प्रेमलता गूर्जर सहायिका हेमलता मालाकार, अनीता सोलंकी उपस्थित रहीं।