संदीप अग्रवाल(ईन्यूज एमपी)हरदा- टिमरनी विकासखण्ड में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायत के चलते एसडीएम पीके पांडे हुए सख्त।एसडीएम पीके पांडे के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को गंजाल नदी छिदगांव से नायब तहसीलदार आदित्य तिवारी,हल्का आरआई,हल्का पटवारी कोटवार अमले ने छापामार कार्यवाही के दौरान अवैधरुप से बालू बजरी उत्खनन कर ट्रालियों में भरने के दौरान प्रजापति कृषि फार्म लिखी 2ट्रेक्टरट्रालि पकड़ जप्ती पंचनामा बना तहसील परिसर में खड़ी कराई,कार्यवाही के दौरान इसी के साथ की 1ओर अन्य ट्रेक्टरट्राली को ड्रायवर मोके का फायदा उठाकर भगा ले गया।इसी के साथ राजस्व अमले ने बघवाड़ विच्छापुर नदी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।छापेमारी की कार्यवाही की जानकारी लगते ही अवैध उत्खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया तथा सभी ने अपनी ट्रेक्टर ट्रालियां अन्य स्थानों पर खड़ी कर दी।
हम लगातार अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है,2ट्रेक्टरट्राली जप्ती कार्यवाही की है,आगे भी जारी रहेगी।
पीके पांडे एसडीएम टिमरनी