सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुरनैकिन पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर अपराधियो पर नकेल कस रखी हैं। एक सप्ताह से लगातार चलाये जा रहे वारंट तामीली अभियान के तहत प्रतिदिन दबिश दी जाकर वारंटियों की गिरफतारी कर लंबे अरसे से फरार आरोपियों को गिरिफ्तार किया जा रहा हैं जिससे थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों के हौसले पस्त हो रहे हैं तथा अपराध से मोह भंग हो रहा हैं ।साथ ही संभ्रांत लोगो के मन मे सुरक्षा का भाव एवं विश्वास पैदा हो रहा हैं।विगत तीन दिनों में 11 गिरफ़तारी व 01 स्थाई वारंटियों को गिरिफ्तार किया गया हैं।स्थाई वारंटी पप्पू उर्फ राजेश कोल पिता मोलई कोल उम्र 25 वर्ष निवासी कराई तोला बघाड़ । गिरफतारी वारंटी, चूड़ामणि सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता शिव बहादुर सिंह उम्र 32 निवासी चोभरा बाघाड़, सौखिलाल पिता रामफल साकेत निवासी नैकिन, अशोक वैश्य पिता भैयालाल वैश्य, सुरेंद्र पिता चंद्रशेखर सिंह, निवासी सजहा, छोटू उर्फ शंकर साकेत पिता छोटेलाल साकेत निवासी भीतरी, कुसुम साकेत पति छोटू उर्फ शंकर साकेत निवासी भीतरी , किरण पति रामसजीवन,मंगल साकेत पिता वनमाली साकेत निवासी तीतिरा ,भगवानदीन साकेत पिता मंगल साकेत निवासी तीतिरा , श्रीमती सुगिया साकेत पति भगवानदीन साकेत निवासी तीतिरा, मुन्नालाल लोनिया पिता ईश्वरदीन लोनिया निवासी पटेहरा