सीधी सेमरिया (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के ग्राम हनुमानगढ़ में जलस्तर नीचे खिसकने की वजह से पानी की अति गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है गांव के स्कूल टोला में और अति गम्भीर समस्या है सारे हैंडपंप पानी की जगह हवा दे रहे है किसी में पाइप कम है तो किसी में स्लेंडर तो किसी में बासर खराब है गांव में नलजल योजना भी संचालित है जिसका पम्प 20 दिनों से जला पडा है जिसकी जानकारी एस डी ओ पी एच ई सरपंच सी ई ओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को तत्काल दी गई थी तथा सी एम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करा दी गई थी लेकिन आज तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ जिससे ग्राम की जनता पानी के लिये हलाकान है एक एक बूँद पानी के लिये परेशान है गांव के ही रामनारायण विश्वकर्मा महासचिव युवा काँग्रेस वि.सभा चुरहट ने बताया है की पानी के लिये मेरे द्वारा सभी अधिकारीगणो को सूचित किय़ा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई देखने तक नहीं आया जो और ये पानी की समस्या आये दिंन बनी ही रहती है जिसका स्थायी समाधान होना अति आवश्यक है और यदि निराकरण नहीं होता तो युकां चुरहट एव ग्रामीणोंं को लेकर आंदोलन के लिये मजबूर होगी ।