enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पथरौला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरिया, पुलिस की निष्क्रियता से दहशत में ग्रामीण

पथरौला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरिया, पुलिस की निष्क्रियता से दहशत में ग्रामीण

सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी)-जिले के मझौली थाना अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों से जहां क्षेत्रिय रहवासी दहशत में देखे जा रहे है वहीं पुलिसिया गस्त व कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निषान लग रहे हैं और इन्ही सब बातों का फायदा उठाते हुये फिर एक बार चोर गिरोह पुलिस की नाक के नीचे से 24 नग बैटरी उडा ले गये। और यही कारण है की क्षेत्रिय जनमानस में पुलिस के प्रति अषंतोस व्याप्त है। पुलिस चैकी पथरौला अंतर्गत जोगीपहाडी निवासी पवन मिश्रा पिता रोहणी प्रसाद मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेरी जमीन में एयरटेल कम्पनी का टावर लगा है जिसकी देखरेख मै ही करता हूँ 30 जनवरी की दरम्यानी रात तकरीबन 2 बजे कम्पनी के मैकेनिक यादवेन्द्र शर्मा के द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि जा कर देखो टावर में छेडछाड हो रही है जिस पर मै टावर पर गया तो वहां बैैटरी रूम का ताला खुला हुआ था साथ ही वहां रखी बैटरी गायब थी और तकरीवन चार की संख्या में लोग टावर से 20 मी0 दूरी पर खडे थे जब मैने उनसे आवाज देकर पूंछा की कौन हो तब दो लोग मेरी तरफ बढे और दो लोग कहने लगे की गोली मार दो गोली इतना सुनकर मै पास में ही 50 मीटर की दूरी पर स्थित पथरौला पुलिस चैकी की ओर जान बचानें की गुहार
लगाते हुये भागनें लगा मेंरी आवाज सुनकर अपने कमरे में सो रहे आरक्षक सियाराम मरावी ने लट्ठ लेकर आरोपियों को घेरनें की कोषिस की लेकिन आरोपियों के द्वारा उनके उपर गाडी चढानें का प्रयास किया जिसके कारण उन्हे रोड से वाहर भागना पडा। बताया गया कि दो लोग चैराहे पर खडे होकर पूरी लोकेषन ले रहे थे जिन्हे बैठाने के लिये आरोपी बैक गियर में ही गाडी को चैराहे तक ले गये और मझौली की तरफ फरार हो गये। पीडित पवन कुमार द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना तत्काल दूरभाष के द्वारा कम्पनी के मैकेनिक को दिया जिस पर तत्परता दिखाते हुये उनके द्वारा मझौली कालेज के पास रास्ता रोकने के लिहाज से बडे पत्थर सडक पर रखवा दिये लेकिन गाडी को पत्थरों के उपर से लिकाल कर आरोपी फरार हो गये बताया जा रहा है कि उसी रात तकरीबन 4 बजे बनास नदी में भी सिंगरौली जा रहे वाहन सवार लोंगों के साथ भी लूटपाट हुई है और मझौली थाने में रिर्पोट भी दर्ज करायी गयी है। बताते चलें कि बीते सितम्वर माह में महज पखवाडे भर के भीतर थाना क्षेत्र अन्र्तगत कछहारिया ग्राम से 15 लाख के ड््म कन्डक्टर सहित अलग अलग मोबाइल टावरों कारवाही एयरटेल, मझौली बीएसएनएल , एयरटेल डांगा, बीयसयनयल सिरौला, एयरटेल जोगीपहाडी आदि टावरों से करोंडों की बैटरी पार कर गये लेकिन पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पायी और एक बार पुनःपुलिसिया व्यावस्था को चुनौती देते हुये पुलिस की नाक के नीचे से 24 नग बैटरी उडा ले
गये।

Share:

Leave a Comment