enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छः पीडितों को कलेक्टर ने दी 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

छः पीडितों को कलेक्टर ने दी 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

सीधी(ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर दिलीप कुमार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर छः पीडितों के निकटतम परिजनों को 4 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
कलेक्टर ने बताया कि जहरीला कीड़ा (विच्छू) के काटने से ग्राम खैरा तहसील बहरी के मो. इसलाम की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता सलाहुददीन अंसारी को 4 लाख रूपये, कूप में गिरने एवं पानी में डूबने से ग्राम षिकरा तहसील मझौली की श्रुति गुप्ता की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता रमेष गुप्ता को 4 लाख रूपये, आग में जलने से ग्राम मौहार तहसील बहरी की श्रीमती अरुणा सेन की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पति दीपचन्द्र सेन को 4 लाख रूपये, सर्प के काटने से ग्राम खुटेली तहसील बहरी की रामसूरत कोल की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसकी पत्नी पुष्पा कोल को 4 लाख रूपये, आकाषीय बिजली (गाज) गिरने सेे ग्राम सहजी तहसील सिहावल की षिवनाथ कोल की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पुत्र रामकैलाष कोल को 4 लाख रूपये एवं सर्प के काटने से ग्राम डढ़िया तहसील बहरी के सुजीत कोल की मृत्यु होने पर निकटतम वारिस उसके पिता महेष कोल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Share:

Leave a Comment