enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 800 जोड़े बधेगे परिणय सूत्र में...कलेक्टर

800 जोड़े बधेगे परिणय सूत्र में...कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत गरीब कन्या, विधवा, परित्यकता का सामूहिक विवाह/निकाह का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में फरवरी तथा मार्च 2018 में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह कें अंतर्गत सीधी जिले के 800 जोड़े लाभान्वित होंगे।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन में कुल 25000 रूपये एक जोड़ा में व्यय किए जाने का प्रावधान है जिसमंे कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुषहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 17000 रूपये अकांउट पे या चेक के माध्यम से सामहिक विवाह कार्यक्रम में उपलब्ध कराई जायेगी, विवाह संस्कार के लिए आवष्यक सामग्री कपड़े,बिछिया, पायजेब(चाॅदी के) तथा 07 नग स्टील के बर्तन 5000 रूपये के अंदर प्रदाय किया जायेगा तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्रामीण/षहरी निकाय को व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 3000 रूपये व्यय किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन के लिए कन्या को 3000 रूपये की अतिरिक्त राषि चेक अथवा आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी।
निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का भी मिलेगा लाभ- निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के नवीन संषाधनों के आधार पर यदि दाम्पत्य में से एक निःषक्त तथा एक सामान्य है तो ऐसे विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए रूपये 02.00 लाख प्रोत्साहन राषि दी जावेगी तथा यह राषि तभी देय होगी जब विवाह सक्षम अधिकारी के यहां पंजीकृत हो और उसके द्वारा विवाह प्रमाणपत्र जारी किया गया हो, अन्यथा राषि देय नहीं होगी तथा युवक एवं युवती दोनों के निःषक्त होने पर संयुक्त रूप से दाम्पत्य को रूपये 01.00 लाख सहायता राषि दी जावेगी।
कलेक्टर श्री कुमार ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का निर्देषित किया है कि वे अपने जनपद पंचायत के लिए पृथक से दिनाॅक घोषित कर प्रचार -प्रसार कर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सामूहिक विवाह कराना सुनिष्चित करें । श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की प्रथम जिम्मेदारी रहेगी कि निःषक्त हिग्राहियों के आवेदन पूर्णरूपेण समस्त अभिलेखों के सहित आवेदपूर्ति पष्चात 07 दिवस के भीतर उपसंचालक, सामाजिक न्याय सीधी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिष्चित करेंगें विलम्ब की स्थिति में पूर्णरूपेण जिम्मेदारी संबंधी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की होगी।

Share:

Leave a Comment