enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी नगर स्थिति एक बिल्डिंग में लगी आग मची अफरातफरी ।

एमपी नगर स्थिति एक बिल्डिंग में लगी आग मची अफरातफरी ।

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थिति एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एमपीनगर जोन-2 में स्थिति एक बिल्डिंग में आग शार्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग के आसपास में फर्नीचर और कपड़ों के कई शोरूम भी हैं और साथ ही कई कोचिंग के संस्थानों की भी इमारतें हैं।

-अाग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। इस बिल्डिंग में कई दफ्तर हैं, जहां पर लोग काम करते हैं।

-सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग पहुंच चुका है। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

-बिल्डिंग में कुछ लोग भी फंस गए थे, लेेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसी कारण एंबुलेंस भी मौके पर बुला लिया गया है।
-हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं

Share:

Leave a Comment