enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी एस.डी.एम.ने दिए निर्देश ग्रामसभा विस्थापन के संबंध में, बैठक 29 एवं 30 जनवरी को........

कुशमी एस.डी.एम.ने दिए निर्देश ग्रामसभा विस्थापन के संबंध में, बैठक 29 एवं 30 जनवरी को........

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) सहायक संचाकल एवं उप वनमण्डलाधिकारी सीधी संजय टाईगर रिजर्व ने जानकारी दी है कि संजय टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र पोंडी के ग्राम तिनगी पूर्वी टोला में दिनांक 29.01. 2018 एवं ग्राम पनसुआडोल में दिनांक 30.01. 2018 को ग्राम विस्थापन संबंधी ग्राम सभा आयोजित की गई है। जिसमें एस.डी. एम. कुसमी द्वारा आदेश जारी किया गया।
इन बैठकों में जो ग्राम विस्थापित होने है उनमें निवास करने वाले व्यक्तियों के पात्रता का निर्धारण किया जायेगा, जिसमें पात्रता निर्धारण हेतु ग्राम में निवास करने एवं 18 वर्ष की अधिक आयु के व्यक्तियों को पात्र घोषित किया जायेगा। ज्ञात हो कि संजय टाईगर रिजर्व सीधी अंतर्गत वन क्षेत्र में कुल 41 ग्राम बसे हुए है। जिन्हे शासन के द्वारा पूरे समस्त ग्रामों को विस्थापन करने की प्रक्रिया चल रही है। इन 41 ग्रामों में 18 गांव विस्थापन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा 02 ग्रामों में खण्डस्तरीय बैठक पूर्ण की जा चुकी है

Share:

Leave a Comment